कनाडा : विदेश में ट्रक के अंदर जिंदा जले हरियाणा के दो भाई

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

कनाडा : विदेश में ट्रक के अंदर जिंदा जले हरियाणा के दो भाई

 यमुनानगर: कनाडा में ट्रक के अंदर जिंदा जले हरियाणा के दो भाई 


हरियाणा के यमुनानगर के दो भाइयों की कनाडा में मौत हो गई, दोनों भाई ट्रक के अंदर जिंदा जल गए हैं।बता दें कि दोनों भाई पढ़ाई करने के लिए कनाडा गए थे। यमुनानगर के ब्लॉक रादौर के गांव हड़तान के दो चचरे भाई लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गए थे, दोनों की अमेरिका में हुई ट्रक दुर्घटना में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से पूरे गाँव व क्षेत्र में मातम छा गया है।रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों भाई कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे। इस दौरान जब वह अमेरिका से वापस कनाडा लौट रहे थे तो अमेरिका के टुलसा शहर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया। टक्कर के बाद उनके ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई थी| आग इतनी भयंकर थी कि आग लगने से प्रिंस व रोहित जिंदा जल गए।अमेरिका के समय अनुसार 7 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर ट्रक दुर्घटना हुई।  मृतक रोहित के पिता अजमेर सिंह व माता जसविंदर गत 23 जुलाई को दोनों से मिलने कनाडा गए थे, जो इस समय कनाडा में ही हैं। आग लगने से जिंदा जले युवकों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गाँव के अमेरिका व कनाडा में रह रहे युवक मामले को लेकर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं, जिससे परिवार के लोगों की मदद की जा सके। क्षेत्र के लोगों ने भारत सरकार से माँग की है कि मृतक युवकों के शवों को भारत लाया जाए व प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National