महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात; तीन स्टेशनों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  1. Home
  2. HARYANA

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात; तीन स्टेशनों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

haryana


प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों को अंबाला रेलवे मंडल द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है। महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा तीन स्थानों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेंन चलाई जा रही है। पहला स्टेशन बठिंडा है जहां से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो पूरा पंजाब का क्षेत्र कवर करता है। दूसरा स्टेशन अंबनदौरा से प्रयागराज के लिए  जो हिमाचल और चंडीगढ़ का क्षेत्र कवर करता है और तीसरी अमृतसर से प्रयागराज के लिए स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है।


अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके कुल आठ पेयर चलेंगे। इसके लिए रिजर्व सर्विसिस रखी गई है वहीं अनरिजर्व सर्विसिस भी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे ने लगभग 15, 20 दिन पहले ही अनाउंसमेंट कर दिया है ताकि यात्री अपनी यात्रा को प्लान कर सकें। इसके इलावा भी रेलवे द्वारा प्रयागराज के लिए ट्रेंस चल रही है।


उन्होंने बताया कि देखा गया है कि यात्री इससे काफी लाभ ले रहे है और जो भीड़ है उसको भी हम कंट्रोल करने में कामयाब हुए है। इसके लिए जो बड़े स्टेशन है वहां पर अनाउंसमेंट की जा रही है और जहां पर में यू हेल्प डेस्क बनाए गए है वहां पर स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वो यात्रियों को इसकी पूरी जानकारी दे सकें।
वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है जिसमें GRP , RPF और लोकल पुलिस तैनात की गई है। अभी तक हमारे पास ऐसी कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है कि बेड एलिमेंट की एक्टिविटी बड़ी हो। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसी शिकायत आती है तो उसको GRP और RPF देख लेती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National