हिसार : नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक में पटाखे वाला साइलेंसर लगाने पर काटा 29,500 रुपए का चालान
हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को बुलेट बाइक में पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने पर 29,500 रुपये का चालान काटा. नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ शहर के जींद रोड स्थित राजथल पुलिस नाका पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और उसी दौरान जींद के नगूरां गांव का युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर आया. पुलिस ने उनको रुकवाया और उनसे बुलेट बाइक के कागजात मांगें तो युवकों के पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले. इस दौरान बुलेट बाइक को चेक किया तो उसका साइलेंसर भी बदला हुआ था और युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था.
ट्रैफिक नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामनिवास ने बाइक का 29,500 का चालान काटकर उसको एम्पांड कर दिया. ऐसे में कहीं ना कहीं अब पुलिस की तरफ से जबाव मिला है कि बुलेट पटाखे डालने के लिए है तो वह भी लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए सड़कों पर मौजूद है और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.