गोहाना : रांग साइड तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर; 2 की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : रांग साइड तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर; 2 की मौत

gohana


रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव भैंसवान और रुखी के बीच रांग साइड तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक व्यक्ति व उसके दामाद की मौत हो गई और महिला घायल हो गई। वे तीनों बाइक पर गोहाना से रोहतक जा रहे थे। तीनों को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया गया, जहां से दो को पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया। महिला की शिकायत पर बरोदा थाना में अज्ञात कैंटर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
 रोहतक में जींद बाईपास के निकट शिव कालोनी में रहने वाली गीता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह और उसके पिता रोहतक में सूर्या कालोनी में रहने वाले जयभगवान गोहाना में मेरे जीजा संदीप उर्फ सोनू के पास आए थे। संदीप गोहाना में बलराज नगर में रहता था। मंगलवार रात को वे तीनों बाइक पर गोहाना से रोहतक जा रहे थे। बाइक को उसका जीजा संदीप चला रहा था। रात लगभग साढ़े आठ बजे जब वे रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित भैंसवान व रुखी के बीच एक होटल के सामने पहुंचे तो रांग साइड से आए कैंटर आया। कैंटर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। चालक टैंकर को तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ चला रहा था। हादसे में उसके जीजा और पिता को गंभीर चोटें आई और वह भी घायल हो गई। राहगीरों ने तीनों को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया। वहां पर चिकित्सक ने उसके जीजा संदीप को मृत घोषित कर दिया। उसे और उसके पिता पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया। वहां पर उसके पिता को भी मृत घोषित कर दिया गया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National