रोहतक : 4 माह की गर्भवती को ट्रक ने मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटा; हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : 4 माह की गर्भवती को ट्रक ने मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटा; हुई मौत

rohtak


हरियाणा के रोहतक में भिवानी रोड़ पर लाहली गांव के नजदीक ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 19 साल की विवाहिता की मौत हो गई, जो चार माह की गर्भवती थी। इस संबंध में कलानौर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
भिवानी जिले के गांव खरक खुर्द निवासी अजय ने बताया कि छह माह पहले उसकी शादी रोहतक जिले के गांव गरनावठी निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। बुधवार को वह पत्नी मीनाक्षी को उसके मायके मिलाने के लिए ले गया था। छोटी दिवाली के दिन शाम 6 बजे दोनों बाइक पर वापस खरक खुर्द गांव आ रहे थे।
जब लाहली गांव के पास पहुंचे तो ब्रेकर पर उसने बाइक धीमी कर दी। इसी बीच पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय साइड में गिर गया, जबकि मीनाक्षी ट्रक के आगे गिर गई।
पिछले टायर में फंसने से ट्रक चालक उसे 100 मीटर तक घसीटते ले गया। उसने किसी तरह ट्रक को रुकवाया और मीनाक्षी को टायर के नीचे से निकालकर संभाला, मीनाक्षी लहूलुहान हो चुकी थी। अगले ही पल उसने दम तोड़ दिया। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National