गोहाना : कम्युनिटी सेंटर में चौ. छोटूराम की जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन; गुरनाम चढूनी रहे मुख्य अतिथि
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि दीनबंधु चौ. छोटूराम ने किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाया था। किसान व मजदूर वर्ग उनके अहसान को कभी नहीं भूल पाएगा। वे सेक्टर सात स्थित कम्युनिटी सेंटर में चौ. छोटूराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के मसीहा चौ. छोटूराम ने अंग्रेजों को भी झुकने पर मजबूर कर दिया था। उनका जन्म 24 नवंबर 1881 को रोहतक के गढ़ी सांपला गांव के साधारण किसान परिवार में हुआ था। वे पंजाब के विकास और राजस्व मंत्री बने। उन्होंने साहूकारा रजिस्ट्रेशन एक्ट, कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम, व्यवसाय श्रमिक अधिनियम, कर्ज माफी अधिनियम आदि कानून पारित करवाए। चौ. छोटूराम के दिखाए रास्ते पर चलकर ही किसानों का भला हो सकता है। इस मौके पर सत्यवान नरवाल, संदीप मलिक मौजूद रहे।