पानीपत : बाबा की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए युवक की हुई मौत; परिजन बोले- नहीं करवाना पोस्टमार्टम

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत : बाबा की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए युवक की हुई मौत; परिजन बोले- नहीं करवाना पोस्टमार्टम

panipat


पानीपत के सिवाह गांव के पास पीर बाबा की मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस शव को अज्ञात समझकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई। जहां मृतक की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी तय्यब के रूप में हुई। तैयब की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से कहा कि वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। उन्हें तैयब का शव दफनाने के लिए ऐसे ही चाहिए।
मृतक के परिजन शहजाद, नईम, अब्दुल कादिर, मोहम्मद साजिद ने बताया कि मृतक तैयब की उम्र करीब 45 साल थी वह विद्यानंद कॉलोनी में परिवार समेत रहता था। शुक्रवार को तैयब जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए  सिवाह गांव में पीर बाबा की मस्जिद पर गया था। जैसे ही तैयब नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकल रहा था तो वह अचानक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई माना जा रहा है कि तैयब की मौत हार्ट अटैक या हार्ट फेल्योर की वजह से हुई है।
यहां से थाना सेक्टर 29 पुलिस तैयब को अज्ञात मानकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह ले आई। परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वह भी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने तैयब केशव को वापस देने की मांग की। उन्होंने कहा कि तैयब नमाज अता करते वक्त गुजारा है। यह सब अल्लाह की मर्जी से हुआ है। इसे लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी बातचीत की है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National