हिसार : हांसी में युवक ने पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार; टक्कर से कर्मी बोनट पर गिरा

  1. Home
  2. HARYANA

हिसार : हांसी में युवक ने पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार; टक्कर से कर्मी बोनट पर गिरा

hansi


हरियाणा के हांसी में बड़सी गेट के समीप एक युवक ने कार से पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान टक्कर लगने से पुलिसकर्मी उछल कर कार की बोनट पर आ गिरा। युवक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर लिए 100 मीटर दूरी तक कार चलाता रहा। जब कार धीमी हुई तो पुलिसकर्मी नीचे गिरा। पुलिस व आमजन उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो युवक मौके से कार को रिवर्स गियर में लाकर भाग गया।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। यह सारा घटना क्रम फिल्मी स्टाइल में हुआ। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। एसपीओ राकेश कुमार बड़सी गेट पर तैनात थे। तभी युवक जींद रोड की तरफ से बड़सी गेट पहुंचा। इस दौरान उसने पहले एक ठेला गाड़ी को टक्कर मारी।
इस पर एसपीओ राकेश ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी। जिससे पुलिसकर्मी उछल कर कार के बोनट पर आ गिरा। पुलिसकर्मी ने कार के वाइपर पकड़े रखा। वहीं युवक भी कार को दौड़ाता रहा। करीब 100 मीटर बाद युवक ने जाम में कार धीमी की तब जाकर पुलिसकर्मी नीचे गिरा।
वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और युवक को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन आगे जाम को देखते हुए युवक कार को रिवर्स गियर में पीछे दौड़ा ले गया। पुलिसकर्मी फिर से उसे रोकने के लिए दौड़े। वहीं लोग भी उसे पकड़ने के लिए दौड़े। इस दौरान कार की चालक की तरफ का एक शीशा भी टूट गया।
लेकिन शीशा टूटने के बाद भी युवक नहीं रुका। युवक कार को उमरा गेट की तरफ दौड़ा कर फरार हो गया। गनीमत रही की रिवर्स गियर पर कार दौड़ाने के दौरान कोई व्यक्ति पीछे नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एसपीओ राकेश कुमार ने बताया कि कार से नीचे गिरने से उन्हें चोटें पहुंची हैं। मामले में पुलिस अधिकारियों को सूचित किया है। कार मालिक की पहचान हो गई है। कार मालिक जींद निवासी एक शिक्षक है। कार को उसका बेटा चला रहा था। कार में उसके बेटे के दोस्त भी सवार थे। वह एसडी महिला महाविद्यालय के समीप किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हांसी आए थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National