AAP के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक कल हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर मिशन-2024 को लेकर हरियाणा में तैयार करेंगे रणनीति

  1. Home
  2. HARYANA

AAP के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक कल हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर मिशन-2024 को लेकर हरियाणा में तैयार करेंगे रणनीति

sandeep pathak


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक 24 नवंबर को हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने वीरवार को बयान जारी कर दी। उन्होंने कहा कि डॉ. संदीप पाठक 24 नवंबर को जींद आएंगे और आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों समेत 500 पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि डॉ. संदीप पाठक बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों लेकर चर्चा करेंगे और नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों को जीत का मूलमंत्र देंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार और मजबूत किलेबंदी की रूपरेखा तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, इसी महीने 5 नवंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में 11 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई थी। आज के समय में हरियाणा में एकमात्र आम आदमी पार्टी संगठन सबसे मजबूत है। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आम आदमी पार्टी प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के लिए 21 सदस्यीय समिति का गठन कर चुकी है। आगामी दिनों में बूथ स्तर पर कमेटियों की घोषणा के बाद एक लाख से ज्यादा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में संगठन के सभी स्तरों पर राज्य पदाधिकारियों से लेकर ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों तक नियुक्तियां पहले ही की जा चुकी हैं। पंजाब में भी संगठन बनाने के लिए इसी तरह का फॉर्मूला चुना था। हरियाणा में सभी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में प्रचार शुरू करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub