अभय चौटाला ने साधा भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, INDIA गठबंधंन में हुड्डा की वजह से नहीं आई INLD

  1. Home
  2. HARYANA

अभय चौटाला ने साधा भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, INDIA गठबंधंन में हुड्डा की वजह से नहीं आई INLD

abhay chautala


इनेलो पार्टी संगठन विस्तार को लेकर वीरवार को गुरुग्राम में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आठ जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, मेवात, रोहतक, झज्जर और सोनीपत के नवनियुक्त राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के अलावा प्रकाश भारती, उमेद लोहान, अदित्य देवीलाल और करण चौटाला उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों से मजबूत और सशक्त संगठन बनाने पर राय ली गई। इन आठ जिलों के संगठन के बाकी बचे सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की जिम्मेवारी प्रकाश भारती और करण चौटाला को दी गई। दोनों इन आठ जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट पार्टी हेड ऑफिस में देंगे।

सभी जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिलों में पार्टी कार्यालय खोलने और कार्यालय सचिव नियुक्त करने के निर्देश दिए। अभय सिंह चौटाला ने साफ शब्दों में कहा कि चेहरा दिखाने वाले और काम न करने वाले लोगों का संगठन में कोई स्थान नहीं होगा। संगठन में साफ छवि के लोगों को शामिल करें साथ ही जो लोग चौ. देवीलाल की विचारधारा से जुड़े हैं और किन्हीं कारणों से पार्टी को छोडक़र चले गए थे उनसे मिलकर दोबारा पार्टी में शामिल करें। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि चौ. देवीलाल की प्रतिमाओं की श्रद्धापूर्वक देखरेख और रखरखाव किया जाए और भविष्य में स्वर्गीय चौ. देवीलाल के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन के पूरा होने के बाद वे पहले चरण में प्रदेश के सभी 90 हलकों के बड़े गांवों में जाएंगे और लोगों से उनकी दुख तकलीफों को सांझा करेंगे साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत को उजागर करेंगे। उसके बाद दूसरे चरण में जो गांव बच जाऐंगे उनका दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का सबसे बड़ा खलनायक है तो वो भूपेंद्र हुड्डा हैं जिसने जेल जाने से बचने के चक्कर में बीजेपी से हाथ मिलाया और प्रदेश की जनता को धोखा दिया। भूपेंद्र हुड्डा ने ही बीजेपी के इशारे पर इनेलो को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने दिया। अगर इनेलो पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होती तो न केवल लोकसभा की सभी दस सीटें जितती बल्कि विधानसभा में भी भारी बहुमत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देती। भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के इशारे से 16 विधानसभा की टिकटें ऐसे कमजोर उम्मीदवारों को दी जो सभी हार गए।  


प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि 25 अप्रैल तक पार्टी के पूरे संगठन को पूराn कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट बीजेपी को सत्ता से बाहर करनान चाहती है और इसके लिए सभी पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर खुलासा करें कि कैसे पहले जेजेपी ने बीजेपी को लगातार दूसरी बार और उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को तीसरी बार सत्ता हासिल करने में मदद की। आज हरियाणा की जनता बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखने में मदद करने पर कांग्रेस और जेजेपी को गद्दार मानती है और 2029 के विधानसभा चुनावों के लिए चौ. अभय सिंह चौटाला के सिर पर जीत का सेहरा बांधने को तैयार है।


इसके अलावा बैठक में निर्णय लिए गए कि हर साल 25 सितंबर को स्वर्गीय जननायक देवीलाल के जन्मदिवस और 6 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाने के अलावा 1 जनवरी को स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला के जन्मदिवस को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाएंगे। 20 दिसंबर को चौटाला साहब की पुण्यतिथि को लौह पुरुष दिवस के रूप में मनाएंगे। 14 फरवरी को युवा दिवस और 17 अक्टूबर को पार्टी स्थापना दिवस के अलावा सभी महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाएंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से एक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। साथ ही अशोक प्रधान को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National