गोहाना : पुलिस ने गांव रभड़ा में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस की टीम ने गांव रभड़ा में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या की वारदात में संलिप्त पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपित झज्जर जिला के गांव छारा के विनय उर्फ हनुमान को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गांव रभड़ा की एक महिला ने 24 अक्टूबर 2024 को सदर थाना गोहाना में शिकायत दी थी कि गांव का नसीब अपने पिता की मौत के पास उसके पास रहता था। नसीब शराब के ठेके पर सेल्समैन को खाना देकर घर लौट रहा था। वह उस समय घर के बाहर खड़ी थी। जब नसीब घर के नजदीक पहुंचा तो गांव रभड़ा के सन्नी, हितेष, कृष्ण, साहिल और पांच-सात युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। उसने बीच बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनकर नसीब को बुरी तरह से पीटा। नसीब को रोहतक के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने 13 नवंबर को आरोपित पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। क्राइम यूनिट गोहाना के निरीक्षक वीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ ईनामी आरोपित गांव छारा के विनय उर्फ हनुमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पहले गांव रभड़ा के साहिल, हितेष और गांव बलि ब्राह्माणन के सुमित को गिरफ्तार कर चुकी है।
गांव रभड़ा की एक महिला ने 24 अक्टूबर 2024 को सदर थाना गोहाना में शिकायत दी थी कि गांव का नसीब अपने पिता की मौत के पास उसके पास रहता था। नसीब शराब के ठेके पर सेल्समैन को खाना देकर घर लौट रहा था। वह उस समय घर के बाहर खड़ी थी। जब नसीब घर के नजदीक पहुंचा तो गांव रभड़ा के सन्नी, हितेष, कृष्ण, साहिल और पांच-सात युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। उसने बीच बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनकर नसीब को बुरी तरह से पीटा। नसीब को रोहतक के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने 13 नवंबर को आरोपित पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। क्राइम यूनिट गोहाना के निरीक्षक वीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ ईनामी आरोपित गांव छारा के विनय उर्फ हनुमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पहले गांव रभड़ा के साहिल, हितेष और गांव बलि ब्राह्माणन के सुमित को गिरफ्तार कर चुकी है।