हरियाणा : पत्नी ने अपने SDM पति पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप; महिला आयोग ने भेजा नोटिस

हरियाणा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां SDM की पत्नी ने अपने पति पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने गुरुवार को सफीदों के SDM को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। SDM की पत्नी भी हरियाणा सरकार की अधिकारी हैं। पीड़ित महिला अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा महिला आयोग को इस मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने बताया कि हरियाणा की एक महिला अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दी थी। शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसमें आगे की कार्रवाई नहीं की गई और न ही मामला दर्ज करते समय अपराध के अनुसार धाराएं नहीं लगाई गई।
हरियाणा महिला आयोग ने सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और उनकी मां को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के एसपी से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। रेनु भाटिया ने बताया कि शिकायत के अध्ययन से उन्हें पता चला है कि अपराध के अनुसार पुलिस कार्रवाई में चूक रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी के बयान दर्ज होने तथा चंडीगढ़ पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।