जांच में लापरवाही बरतने पर महिला ASI पर कार्रवाही; मिली इतनी बड़ी सजा

  1. Home
  2. HARYANA

जांच में लापरवाही बरतने पर महिला ASI पर कार्रवाही; मिली इतनी बड़ी सजा

haryana


हरियाणा में महिला के विरुद्ध अपराध की जांच में लापरवाही बरतने का खामियाजा एक महिला ASI को भुगतना पड़ा। डीजीपी कार्यालय से इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ASI ने आदेश का पालन नहीं किया। इसके चलते पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने ASI का डिमोशन कर उन्हें हवलदार बना दिया है। इस कार्रवाई की पुलिस महकमे में चर्चा है। कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी व कानून के दायरे में रहकर कार्य करने के लिए कहा है।


वर्ष 2023 में महिला विरुद्ध अपराध की एक शिकायत महिला थाना NIT में प्राप्त होने पर ASI जगवती की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के कार्यालय की तरफ से मामले की जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन महिला ASI ने निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की और निर्देशों की अवहेलना की।


जिस पर ASI के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान महिला ASI को दोषी पाया गया। जिसके चलते सीपी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें ASI के पद से पदावनत (डिमोशन) कर हवलदार बना दिया है।


पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को आदेश किए थे कि जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत सभी कर्मचारी बेहतर कार्य करें। लापरवाही पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते ASI के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उच्च अधिकारियों के कार्यालय से आए निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए, लेकिन ASI जगवती ने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National