रोहतक में विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
K9 MEDIA
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने सभी राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। लाउडस्पीकर का प्रयोग जिला प्रशासन की अनुमति से उचित ध्वनि नियंत्रण में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। चुनाव एवं मतदाता संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित किया गया है। टोल फ्री नंबर पर मतदाता सूची एवं चुनाव से संबंधित सभी प्रकार जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
निगरानी के लिए उड़नदस्ते एवं निगरानी दल का गठन
अजय कुमार ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान लुभावने सामान की आवाजाही पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ते और निगरानी टीमें गठित की गई हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब या अन्य पुरस्कार, सामान बांटना, मुफ्त में भोजन परोसना रिश्वत की श्रेणी में आता है। रिश्वत देना या लेना दंडनीय अपराध है। जिसमें एक साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।
विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
उन्होंने जिला में स्थित सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले सभी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि तुरंत प्रभाव से हटा दें तथा अनुपालन रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपे। चुनाव के दौरान किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकेगा।
एक अक्टूबर को होंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 5 सितंबर है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 अक्टूबर को पूरी होगी।