Agnipath Scheme: हरियाणा के युवाओं के लिए शानदार मौका, परसों से अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन होंगे शुरू
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 01/2025 भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पंजीकरण 17 जनवरी से 6 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 17 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल www.aganivayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
रोहतक के डीसी अजय कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को 550 रुपए प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे।
डीसी अजय कुमार
डीसी ने बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय/राज्य/सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण हो।
इसके अलावा केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन/टेक्नोलॉजी) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उतीर्ण हो।
यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठयक्रम उतीर्ण। केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए।
550 रुपए प्लस जीएसटी लगेगी फीस
उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम (विषय) में इंटरमीडिएट (12वीं) समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम उतीर्ण हो।
केंद्रीय /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को 550 रुपए प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे।