Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर भर्ती में हुए जरूरी बदलाव, जानिए क्या है नई योग्यता और कैसे होगी अग्निवीर 2024 भर्ती

  1. Home
  2. HARYANA

Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर भर्ती में हुए जरूरी बदलाव, जानिए क्या है नई योग्यता और कैसे होगी अग्निवीर 2024 भर्ती

अग्निवीर भर्ती में हुए जरूरी बदलाव,


 

Agniveer Recruitment 2024: सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर सेना बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है. अब अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है. यह नया नियम अग्निवीर बहानी सत्र 2024-25 से लागू होगा. भारतीय सेना ने इसे लेकर एक अधिसूचना जारी की है. साथ ही देश के सभी सेना बोर्ड को एक पत्र भी भेजा है. जिसमें नए नियम के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं.

अग्निवीर भर्ती में टाइपिंग टेस्ट के मानक क्या होंगे, हालांकि इसे बारे में अभी सेना ने जानकारी नहीं दी है. हालांकि अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 35 शब्द और हिंदी टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट स्पीड की चर्चा है. इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सेना की ओर से जारी नई अधिसूचना में दी जाएगी. सेना नेअग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर भर्ती टाइपिंग टेस्ट का नोटिफिकेशन अपनी भर्ती वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जारी किया है.

स्टोरकीपर और क्लर्क पद के लिए योग्यता

सेना में अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर पद पर भर्ती होने के लिए 12वीं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. साथ ही सभी विषयों में भी कम से कम 50 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं. क्लर्क पद के लिए अंग्रेजी, गणित, अकाउंट एवं बुक कीपिंग अनिवार्य है. साथ ही इन पदों के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 से 21 साल है.

कब जारी होगा अग्निवीर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन ?

भारतीय सेना के एडिशनल डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन (AGDPI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. साथ ही यह भी बताया है कि अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी के लिए टाइपिंग टेस्ट भी होगा.

दो घंटे की होती है लिखित परीक्षा

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में चरण हैं. फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होती है. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक गलत उत्तर पर 25 फीसदी की माइनस मार्किंग होती है. लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 नंबर पाना जरूरी होता है. हालांकि टेक्निकल के कैंडिडेट्स को 80 नंबर हासिल करना जरूरी होता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National