अप्रैल में हिसार हवाई अड्डे से देश के कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं होंगी शुरू
इस वर्ष अप्रैल तक हिसार हवाई अड्डे से देश के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
अप्रैल से दो डेडिकेटेड 48 टू 70 सीटर एलायंस एयर के प्लेन हिसार और अंबाला को सर्व करेंगे.
प्रथम चरण में दिल्ली-हिसार-अहमदाबाद-जयपुर-हिसार और हिसार से वापिस दिल्ली.
दूसरा दिल्ली-हिसार-जम्मू-हिसार से वापिस दिल्ली.
तीसरा जो सप्ताह में एक दिन चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी देहरादून-कुल्लू तक चलेगा
एयर ट्रैफिक कंट्रोल का टावर, रनवे के दोनों तरफ बनने वाले ड्रम का कार्य
टर्निमल बिल्डिंग की एक्सटेंशन संबंधी कार्य भी शीघ्र पूरा हो जाएगा