हरियाणा के इन जिलों में इस दिन नहीं मिलेगी शराब; ठेके रहेंगे बंद

हरियाणा में दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है जिसके तहत हरियाणा के दो जिलों में 2 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला NCR में आते सूबे के 2 जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में लागू किया जाएगा। इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग के दिन और 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन यह फैसला लागू किया जाएगा। चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया और दिल्ली की जनता कल 5 फरवरी को मतदान करेगी।
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों जैसे- नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी ये पाबंदी लगाई जाएगी।
विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को सवेतन छुट्टी की घोषणा की है। इस छुट्टी से राज्य सरकार के कर्मचारियों, जो दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं, उन्हें अपने मताधिकार करने का मौका मिलेगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा से चुनाव के दौरान अवैध शराब, मसल्स मैन और कैश की सप्लाई हो सकती है। इन राज्यों में अवैध शराब और कैश को स्टॉक किया जा सकता है। पड़ोसी राज्य से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स का सपोर्ट करने वहां से हर तरह के समर्थक आ सकते हैं। इसलिए पुलिस की नजर हिस्ट्रीशीटरों पर भी रहेंगी। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाए जाएंगे। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान के चलते 3 दिन पहले ही बॉर्डर सील कर दिए गए थे।