हरियाणा : गोहाना के गांवो में विकास कार्यों के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपए की राशि मंजूर
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। हर गांव, हर वार्ड में विकास कार्यों को कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। हलके के गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है और इनको जल्द शुरू कराया जाएगा। वे रविवार को सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति को बेहतर दिशा देने के लिए सहकारिता विभाग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रणनीति बना रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के करीब 25 हजार नौकरी देकर सीएम नायब सैनी ने हजारों परिवारों को दिवाली का तोहफा देने का काम किया है। अब प्रदेश में 2 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी, जिसके लिए हमारे युवाओं को मेहनत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा उनके सामने रखी जाने वाली समस्याओं के समाधान के लिए वह काम करेंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी डॉ. रीटा शर्मा, बलराम कौशिक, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सुमित कक्कड़ आदि मौजूद रहे।