हरियाणा में मंत्री अनिल विज की छापेमारी; 18 चालान समेत 2.54 लाख रुपए का जुर्माना

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में मंत्री अनिल विज की छापेमारी; 18 चालान समेत 2.54 लाख रुपए का जुर्माना

haryana


हरियाणा में परिवहन मंत्री का दबंग अंदाज देखने को मिला है जहां ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार शाम को अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर ओवर लोडिड वाहनों के खिलाफ छापेमारी की गई जिस दौरान कुल 18 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिन पर 2.54 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। दो वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान भर दिए गए थे जिन्हें छोड़ा गया, जबकि शेष वाहनों को बरामद  किया गया। जिन्हे जुर्माना राशि भरने पर ही छोड़ा जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज बताया कि कुल जिन वाहनों की जांच की गई थी उन पर 2.54 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है और यह राशि वाहन चालकों से वसूल की जाएगी। 


बता दे कि अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर सोमवार शाम परिवहन मंत्री अनिल विज ने अचानक छापा मारा था और हाईवे पर स्वयं उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई थी जिन्हें जब्त किया गया था। छापे की जानकारी मिलते ही मौके पर आरटीए अम्बाला और पुलिस टीमें पहुंच गई थी। छापे के दौरान कई वाहन चालकों के दस्तावेज मंत्री अनिल विज ने स्वयं चैक किए जबकि उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान का वजन व आकार भी चैक किया था। मंत्री विज की इस कार्रवाई से वाहन चालकों को चौंका दिया था। 

विज ने मौके पर कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में ओवरलोड वाहन न चले और वाहन चालक पूरे दस्तावेजों के साथ चले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इन्हें चैक करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि वह कभी भी, कहीं भी वाहन जांच फिर से कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National