BJP प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों का अनिल विज ने किया खुलासा

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री Anil Vij ने आज पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि “अगर अब मंत्री पद को कोई छीनता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि विधायक तो मैं हमेशा रहूंगा।” विज ने कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री या मंत्री का पद नहीं मांगा क्योंकि उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है।
विज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे 376डी के आरोपों के बारे में कहा, “जब तक पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती, उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। हमारे बड़े नेता जैसे आडवाणी जी पर भी आरोप लगे थे, उन्होंने इस्तीफा दिया था, तो बड़ौली को भी ऐसा ही करना चाहिए।”
विज ने कहा, “मैं इस्तीफा देने के लिए नहीं, बल्कि इस्तीफा दिलवाने के लिए बना हूं।” उन्होंने ये भी कहा कि “जनता का मैंडेट मुझे काम करने के लिए है, इसलिए मैं चुप नहीं बैठ सकता और आवाज उठाना मेरी जिम्मेदारी है।”
विज ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और उसे ‘षड्यंत्रकारी पार्टी’ करार दिया, जबकि कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “सौ दिन में कांग्रेस अपना नेता नहीं चुन सकी और विपक्ष की भूमिका भी अदा नहीं कर सकी।”