गोहाना तहसील रिश्वत कांड में एक और बड़ी गिरफ्तारी, तहसीलदार अभी भी फरार

एसीबी की करनाल टीम द्वारा दिनांक 3.4.2025 को आरोपी राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मलहोत्रा अर्जी नवीस तहसील गोहाना को शिकातयकर्ता से 1,00,000/-रू. (एक लाख रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते तहसील कार्यालय गोहाना जिला सोनीपत से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस मामले में दूसरा आरोपी अभिमन्यु तहसीलदार गोहाना मौका से फरार हो गया था।
इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 10 दिनंाक 3.4.2025, धारा 7, 7ए पी.सी. एक्ट 1988 व 61 बी.एन.एस. 2023 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी अभिमन्यु तहसीलदार गोहाना की गिरफतारी अभी बकाया है।
उपरोक्त मुकदमा में गिरफतार आरोपी राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मल्होत्रा अर्जी नवीस तहसील गोहाना ने पुछताछ पर एसीबी को बताया कि उसके द्वारा अभिमन्यु, तहसीलदार गोहाना व तहसील कार्यालय गोहाना में तैनात आशीष सेवादार के साथ सांठगाठ करके रजिस्ट्री करवाने की एवज आवेदक से 150/-रू. से 250/-रू. तक प्रति गज के हिसाब से रिश्वत ली जाती थी।
रजिस्ट्री उपरान्त प्राप्त रिश्वत राशी में से उसके व आशीष सेवादार द्वारा 20/-रू. प्रति गज के हिसाब से राशी अपने पास रख ली जाती थी तथा इस राशी को उनके द्वारा आपस में बांट लिया जाता था तथा बकाया रिश्वत की राशी को आशीष, सेवादार द्वारा अभिमन्यु, तहसीलदार, गोहाना को पंहुचा दिया जाता था।
उपरोक्त मुकदमा में आरोपी आशीष सेवादार के विरूद्व प्राप्त तथ्यो/साक्ष्यो के आधार पर उसे दिनांक 4.4.2025 को गिरफतार किया गया है।