वन विभाग की टीम ने वन्य जीवों के अवैध व्यापार व शिकार में संल्प्ति व्यक्ति को गांव अकबरपुर बारोटा से किया गिरफ्तार

वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा दोपहर को सूचना मिली कि अकबरपुर बरोटा गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जो वन्य जीवों के अवैध व्यापार व शिकार में संलिप्त है। इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने में वन विभाग सोनीपत से मदद मांगी गई, जिसपर भारतीय वन सेवा रेणु बाला द्वारा तुरंत प्रभाव से टीम का गठन किया गया। इस कमेटी में उप-वन राजिक अध्यक्ष नरेश कुमार, वन दरोगा विशाल वन दरोगा, वनरक्षक अरुण व विजय को सदस्य व मांगेराम वाहन चालक को नियुक्त किया गया।
इस दौरान टीम ने तुंरत एक्शन लेते हुए वन्य अपराध ब्यूरो के सदस्य के साथ संदिग्ध को पकडऩे के लिए योजना बनाई योजना बनाई और टीम को दो हिस्सों में बाट दिया, जिसके बाद गांव में रेकी की गई और सांय 04:30 बजे संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन टीम को प्राप्त हुई। इसके पश्चात दोनों टीमों ने मिलकर संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया और पूछताछ करने पर सूचना अनुसार संदिग्ध से मिलान किया गया जो सही मिला। इसके बाद टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को सदर थाना सोनीपत में रखा, जिसकी सूचना संबंधित व्यक्ति के ग्राम सरपंच व परिवारजनों को दी गई।
इसके पश्चात महाराष्ट्र वन विभाग की टीम सोनीपत पहुंची और संदिग्ध को जिला न्यायालय में पेश करके दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ महाराष्ट्र ले गए, जहां पर पहले से उसके केस में शामिल होने के सबूत थे। उप-वन राजिक अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति अवैध शिकार के गिरोह की एक अहम कड़ी है, जिसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं जो भविष्य में गिरोह को पकड़वाने के लिए आवश्यक भूमिका निभाएगा।