गोहाना : गाली देने का विरोध करने पर मिस्त्री पर चाकू से किए वार, मामला दर्ज
गांव निजामपुर में गाली देने से मना करने पर चिनाई मिस्त्री पर चाकू से वार किया गया। शोर सुनकर उसके परिवार के लोग आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव निजामपुर के संदीप ने पुलिस को बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। वह अपने ताऊ के लडक़े अनिल के मिलने उसके घर गया था। वहां पर कुलदीप शराब के नशे में उसके परिवार का नाम लेकर गाली देने लगा। उसने गाली देने का कारण पूछा और एतराज जताया। कुलदीप ने आवाज लगाकर अपने परिवार के लोगों को बुलाया। रविंद्र, पवन व अमन वहां पहुंचे और उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। कुलदीप ने उस पर चाकू से वार किए और अन्य लोगों ने लाठी से पीटा। शोर सुनकर उसके स्वजन मौके पर आए। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।