संविधान दिवस के उपलक्ष में वर्षभर आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष भर गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है, जिनका शुभारंभ गत 26 नवंबर 2024 संविधान दिवस कार्यक्रम से हो चुका है। इसी दिन हमारा संविधान लागू किया गया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष भर आयोजित होने वाली गतिविधियों की सूची तैयार की जाए। इन गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को संविधान के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार कैंप कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस संदर्भ में दिए गए दिशा-निर्देशों के उपरांत संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संविधान सभा में योगदान देने वाले लोगों के बारे में महापुरूषों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को लिखकर उसका फ्रेम बनवाकर लगवाएं ताकि लोगों को प्रस्तावना के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा 14 अप्रैल व सरकार के निर्देशानुसार अन्य प्रस्तावित दिनों के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांव में भी ग्राम सभाओं का आयोजन कर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों द्वारा भी संविधान दिवस के उपलक्ष में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के प्रवेश द्वार पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को प्रदर्शित किया जाएगा तथा सरकारी भवनों /संस्थानों में संविधान के बारे में वॉल पेंटिंग भी करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के साथ-साथ नए विचार विषय पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की जा रही गतिविधियों की पूरी कवरेज करवाई जाएगी तथा लोगों को प्रचार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद अभय जांगड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।