कानूनी सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीएलएसए द्वारा आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कैंप
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा खरखौदा उपमण्डल में स्थित स्कूली बच्चों को जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र की सेवाओं के बारे, कानूनी सेवा संस्थानों / डीएलएसए के कार्य, स्थायी लोक अदालत (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं), मध्यस्थता केंद्र, विधवा सेल, लोक अदालतें, नालसा योजनाएं, एचवीसीएस योजना, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण में न्याय तक शीघ्र पहुंच योजना तथा नालसा की राष्ट्रीय कानूनी हेल्पलाइन संख्या 15100 के बारे में जागरूक करने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि जरूरत पडऩे पर पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों की शुरूआत 16 दिसंबर से खरखौदा स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ स्कूल से की जाएगी। इसके पश्चात 17 दिसंबर को एपीजी पब्लिक स्कूल, 18 दिसंबर को ब्राईट वेज इंटरनेशन स्कूल, 19 दिसंबर को बिरला चिल्ड्रन अकेडमी, 20 दिसंबर को मटिण्डू स्थित गुरूकूल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 21 दिसंबर को दा स्टैंडफोर्ड स्कूल, 23 दिसंबर को संजय कुलदीप सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 24 दिसंबर को तकसीला पब्लिक स्कूल, 25 दिसंबर को प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल में जागरूकता कैंप आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को हैरीटेज वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल, 27 दिसंबर को ज्ञानदीप सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 28 दिसंबर को ब्रह्मïशक्ति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा 30 दिसंबर को जेबीएच सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जागरूता कार्यक्रम कर बच्चों को कानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों की शुरूआत 16 दिसंबर से खरखौदा स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ स्कूल से की जाएगी। इसके पश्चात 17 दिसंबर को एपीजी पब्लिक स्कूल, 18 दिसंबर को ब्राईट वेज इंटरनेशन स्कूल, 19 दिसंबर को बिरला चिल्ड्रन अकेडमी, 20 दिसंबर को मटिण्डू स्थित गुरूकूल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 21 दिसंबर को दा स्टैंडफोर्ड स्कूल, 23 दिसंबर को संजय कुलदीप सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 24 दिसंबर को तकसीला पब्लिक स्कूल, 25 दिसंबर को प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल में जागरूकता कैंप आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को हैरीटेज वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल, 27 दिसंबर को ज्ञानदीप सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, 28 दिसंबर को ब्रह्मïशक्ति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा 30 दिसंबर को जेबीएच सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जागरूता कार्यक्रम कर बच्चों को कानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।