जिला स्तरीय गाती महोत्सव में डीएलएसए द्वारा लगाई जाएगी जागरूकता स्टॉल
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि 09 से 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गाती महोत्सव में डीएलएसए द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाई जाएगी। इस स्टॉल के माध्यम से लोगों को जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र की सेवाओं के बारे, कानूनी सेवा संस्थानों / डीएलएसए के कार्य, स्थायी लोक अदालत (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं), मध्यस्थता केंद्र, विधवा सेल, लोक अदालतें, नालसा योजनाएं, एचवीसीएस योजना, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण में न्याय तक शीघ्र पहुंच योजना तथा नालसा की राष्ट्रीय कानूनी हेल्पलाइन संख्या 15100 के बारे में जागरूक किया जाएगा। ताकि जरूरत पडऩे पर पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सकें।