गोहाना : श्रमिक से फाइनेंसर ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट
शहर के एक श्रमिक से फाइनेंसर ने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। उसने अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया और पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना में मामला दर्ज किया गया। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी मंडी मे मजदूरी करता है। वह किसी काम से बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में गया था। वह काम करवाकर वापस आ रहा था। रास्ते में उसे फाइनेंसर प्रदीप व उसके साथी मिले और पैसे मांगने लगे। उसने प्रदीप से आठ हजार रुपये लिए थे। उससे प्रदीप, खासा, नील व काकू ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उससे कहा कि आठ हजार रुपये की जगह 20 हजार रुपये न देने पर जान से मार देंगे।