Big Accident: धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, ट्रॉले और कार की टक्कर में 4 युवकों की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

Big Accident: धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, ट्रॉले और कार की टक्कर में 4 युवकों की मौत

cc


 Big Accident: धुंध के कारण पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रॉले में कार घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। 

पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सफेद स्विफ्ट कार नेशनल हाईवे-54 पर हरिके बाइपास पर जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खराब ट्रॉला खड़ा था। धुंध में विजिबिलिटी कम होने के कारण स्विफ्ट कार ट्रॉले में पीछे से टकराई। 

कार की छत और एक पूरी साइड ट्रक से टकराने के बाद पिचक गई। पुलिस ने बताया कि अमृतसर में माथा टेकने के बाद फिरोजपुर के गुरुहरसहाय का रहने वाला परिवार घर लौट रहा था। हादसा गुरुवार-शुक्रवार रात 12 बजे हुआ। मरने वाले 3 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें रोबिन, गुरदेव सिंह और राजबीर है। 

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर शहरों का शुक्रवार को दिन का आगाज घनी धुंध के साथ हुआ। पंजाब में अमृतसर 1.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा जबकि हरियाणा के हिसार का बालसमंद का टेंपरेचर 0.4 डिग्री दर्ज किया गया।

हरियाणा में बहादुरगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार और अंबाला में घनी धुंध देखने को मिली। महेंद्रगढ़ में तापमान 1 डिग्री, रेवाड़ी के बावल में 2.7 डिग्री, गुरुग्राम में 3.9, झज्जर में 3.1, रोहतक में 4.1, जगदीशपुर में 4.7, फतेहाबाद में 3.2 डिग्री, करनाल में 4 और अंबाला में 4.6 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया।

पंजाब में औसतन तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है। गुरदासपुर में 3 डिग्री, फरीदकोट में 2.8, बठिंडा में 2, बरनाला में 3.8, पटियाला में 4.4, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 और लुधियाना में 4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अमृतसर में 3 इंटरनेशनल समेत 5 फ्लाइट लेट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National