हरियाणा में 50 करोड़ के गबन में फरीदाबाद ACB की बड़ी कार्रवाई, 3 लोग गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में 50 करोड़ के गबन में फरीदाबाद ACB की बड़ी कार्रवाई, 3 लोग गिरफ्तार

haryana


ए.सी.बी. फरीदाबाद द्वारा दिनांक 24.01.2025 को कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा चण्डीगढ से प्राप्त शिकायत के आधार पर राकेश, लिपिक कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर जिला फरीदाबाद व विवादित फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस व अन्य नामालूम अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर, कार्यालय डी.डी.पी.ओ., पलवल तथा कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व अन्य प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा न. 5  दिनांक  24.01.2025, धारा 43, 66 सी सुचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, धारा 316 (2) 316 (5), 318 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 7 व 13(2)13(1)(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत  दर्ज किया गया है।
 

पंचायत विभाग से प्राप्त शिकायत में आरोप है कि कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान महालेखाकार हरियाणा से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉग इन आई.डी. से बिना उचित प्राधिकरण व मंजूरी के विŸाीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में कार्यालय डी.डी.पी.ओ. पलवल को पर्याप्त धनराशी/बजट आवंटित किया गया है। इस आवंटित धनराशी/बजट कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर, जिला पलवल द्वारा एक निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस को बार-बार किये गये भुगतान के फर्जी बिल तैयार करके  लगभग 50 करोड रूपये राशी का घपला किया गया है।


इस मुकदमा में आरोपी राकेश निवासी गांव जटोली, थाना हसनपुर जिला पलवल हाल लिपिक कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर, जिला पलवल को ए.सी.बी., फरीदाबाद की टीम द्वारा दिनांक 25.01.2025 को गिरफतार किया। माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय, पलवल मे पेश कर दिनांक 31.1.2025 तक पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है।


इसी मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी सतपाल निवासी नजदीक सरकारी स्कूल रामलीला मैदान, होडल, जिला पलवल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल से दिनांक 27.01.2025 को गिरफतार किया गया है।


    इसके अतिरिक्त कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा, चण्डीगढ में नियुक्त अनुभाग अधिकारी जो दिनांक 30.11.2024 को सेवानिवृत हो चुका है। शमशेर सिह, सेवानिवृत को उसके आवास मकान न. 1846 सैक्टर 26, पचकूला से  दिनांक  27.1.2025 को गिरफतार किया गया तथा इसके उपरान्त ए.सी.बी, फरीदाबाद की टीम द्वारा घर की तलाशी की गई। घर की तलाशी पर आरोपी शमशेर सिंह, एस.ओ., सेवानिवृत के घर के कमरो की अलमारियों/बैड से कुल 3,65,36,300/-रू (तीन करोड पैंसठ लाख छतीस हजार तीन सौ रूपये) नकद व करीब 6,50,000/-रू0 के स्वर्ण आभूषण मिले है। जिनका नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया है।


      उपरोक्त आरोप सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल व आरोपी शमशेर सिह, सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी, कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा को आज माननीय न्यायालय, फरीदाबाद में पेश करके उनकी पुलिस रिमांड लेने बारे अनुरोध किया जाएगा।
      उपरोक्त के अतिरिक्त इस मामले में संलिप्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारी  व सम्बन्धित व्यक्तियों की भूमिका बारे पुछताछ की जाएगी। अभियोग की तफतीश जारी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National