हरियाणा में 50 करोड़ के गबन पर आई बड़ी अपडेट, यहां से बरामद हुए पैसे

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में 50 करोड़ के गबन पर आई बड़ी अपडेट, यहां से बरामद हुए पैसे

Haryana News: हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, हेड कॉन्सटेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए  किया गिरफ्तार


दिनांक 01.02.2025 को पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल, जिला पलवल ने उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड रू. सरकारी गबन राशी में से कुल 21,96,500/-रू गबन राशी नकद अपने भाई के कब्जा से बरामद करवाई है। ये सारी कार्यवाही  डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तथा समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इससे पहले भी उपरोक्त आरोपी सतपाल द्वारा दिनंाक 31.1.2025 को कुल 61,43,150/-रू0 गबन राशी में से उसके द्वारा अपने दोस्त हकुम निवासी होडल, जिला पलवल से बरामद करवाये है।

     ए.सी.बी. द्वारा इस मामले में दिनांक 27.01.2025 को आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस0ओ0 के पंचकूला निवास से 3,65,36,300/-रू नगद भी बरामद किये जा चुके है तथा आरोपियों की लगभग 35 करोड रू. की सम्पŸिायों का खुलासा हो चुका है। जिनको कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।

    कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुये 50 करोड रू से अधिक के गबन के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 05 दिनांक 24.01.2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पी0सी0 एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी0एन0एस0 व धारा 43 व 66-सी आई0टी0 एक्ट भा0द0सं0, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम आरोपियों राकेश लिपिक कार्यालय बी0डी0पी0ओ0 हसनपुर जिला पलवल, आरोपी सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल, आरोपी शमशेर सिंह,  सेवानिवृत एस0ओ0 कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व आरोपी विजेन्द्र कुमार, सहायक-कम-सहायक खजाना अधिकारी, खजाना कार्यालय हथीन  जिला पलवल पलवल को गिरफतार कर चुकी है। ये सभी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National