रेवाड़ी : पटाखे बनाते समय हुआ ब्लास्ट; ITI छात्र की हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

रेवाड़ी : पटाखे बनाते समय हुआ ब्लास्ट; ITI छात्र की हुई मौत

rewari


हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा शहर के मोहल्ला भीम बस्ती में गंधक पोटाश से पटाखे बनाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ कमरे में भीषण आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद आसपास के मोहल्ले में हडकंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला भीम बस्ती के रहने वाले 19 वर्षीय सुमित आईटीआई का छात्र है और वह आज शनिवार शाम को अपने घर के ही एक कमरे में गंधक-पोटाश से पटाखे बना रहा था। अचानक पोटाश फट गया, जिससे वहां तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो चारों ओर धुआं फैला हुआ था।
लोगों ने घायल सुमित को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National