गोहाना : गांव बरोदा में किराना स्टोर की खिडक़ी तोडक़र सामान चोरी, मामला दर्ज
गांव बरोदा में किराना स्टोर की खिडक़ी तोडक़र सामान चोरी कर लिया गया। दुकानदार की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में काला किराना स्टोर के नाम से दुकान कर रखी है। वह सोमवार को रात नौ जे दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन दुकान पर आया तो खिडक़ी टूटी मिली और सामान चोरी किया गया था। दुकान से शैंपू, साबुन, तेल के पैकेट और दूसरा सामन चोरी किया गया।