सैनिकों के बलिदानों के कारण ही हम ले रहे आजादी की खुली हवा में सांस-एडीसी अंकिता चौधरी
भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान व सहायता के लिए एनआईसी सोनीपत द्वारा बनाए ई-सैनिक समाधान ऐप को अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने लांच किया। इस दौरान उन्होंने एनआईसी से एडीआईओ विजय व जिला सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप ङ्क्षसह दलाल को बधाई देते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की सहायता के लिए उनकी यह अद्भुत पहल है। इस ऐप के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा। इस ऐप में सभी भूतपूर्व सैनिकों का डाटा फीड किया गया है ताकि उनकी सर्विस आईडी से उनकी सभी प्रकार के कागजात की जानकारी मिल सके।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में सभी सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम सैनिकों के बलिदानों के कारण ही आजादी की खुली हवा में सांस ले रहें है। सैनिक देश की सीमाओ की रक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर तैनात रहते हैं। हमें अपने शहीद सैनिकों व ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के बलिदानों को हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्होंने जिलावासियों काआह्वान किया कि वे सशस्त्र झण्डा दिवस निधि में सामथ्र्य अनुसार उदारता पूर्वक अंशदान करें। उन्होंने कहा कि यह अवसर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को याद करने का है। हमें इन सैनिकों व इनके परिवारों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस दिन हम शहीदों के सम्मान के साथ-साथ इनकी विधवाओं, दिव्यांगों एवं जरूरतमंद पूर्व सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि संपूर्ण राष्ट्र हमेशा उनके साथ खड़ा है। इस दौरान जिला सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश रेणुका नांदल को झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर नगराधीश रेणुका नांदल ने कहा कि सशस्त्र झंडा दिवस समस्त नागरिकों के लिए देश की रक्षा के लिए विषम व दुर्गम इलाकों में सेवारत सैनिकों और वीर शहीदों के परिवार व भूतर्पूव सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है, जिसमें सभी नागरिक दिल खोलकर सशस्त्र सेना झण्ंडा दिवस निधि में बढ़ चढकऱ योगदान दे सकते हैं।