सोनीपत के इस गांव में चली गोलियां, युवक पर हुई फायरिंग, देखें

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत के इस गांव में चली गोलियां, युवक पर हुई फायरिंग, देखें

सोनीपत के इस गांव में चली गोलियां, युवक पर हुई फायरिंग, देखें


सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा में बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात गोलियां चली। जानकारी है कि दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

सलीमसर माजरा गांव के दीपक ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसके भतीजे प्रवीण के पास गांव के आकाश ने फोन किया था। उसने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आकाश और हिमांशु उर्फ सांडा ने फोन पर धमकी दी कि पहले जो झगड़ा हुआ है, उस झगड़े के समझौते के एफिडेविट पर हस्ताक्षर कर दो, नहीं तो जान से मार देंगे।

उसने बताया कि यह वही विवाद था जो 15 जनवरी 2025 को हिमांशु उर्फ सांड़ा के परिवार के साथ हुआ था। इसमें उनके परिवार के सदस्यों को चोट मारी गई थी। उसने बताया कि अब बीती रात को करीब 1:00 बजे आकाश, हिमांशु उर्फ सांडा, अजय व भोलू, आशीष, विक्की और बाहर के कुछ लड़के तीन गाड़ियों में सवार होकर उनके घर पर आ गए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

उसने बताया कि जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर से बाहर निकले तो आकाश ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से जान से मारने की नीयत से उस पर सीधा फायर किया। इससे वह बाल-बाल बच गया। उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी छिपकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान सिविल अस्पताल सोनीपत से सूचना मिली कि आकाश को गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने दो खाली खोल 32 बोर और एक गोली का सिक्का बरामद किया है। FSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub