हरियाणा : गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाली बसों का फिर बदला समय; जानिए किराया-समय
हरियाणा में गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वालीं वॉल्वो बसों के किराये में कटौती के बाद अब फिर से बदलाव किए गए हैं। पहले यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 615 रुपये तय किए गए थे। अब इन वॉल्वो बस से चंडीगढ़ जाने के लिए 638 रुपये किराया तय किया गया है। साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है। पहली वॉल्वो बस सुबह 4:30, दूसरी दोपहर 12 बजे और लास्ट बस रात 9 बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से चलेगी।
GRAP लागू होने के बाद से चंडीगढ़ जाने वालीं बसों का रूट बदला गया है। अधिकतर वॉल्वो बसें बीएस-4 इंजन की हैं, जिसके कारण इन बसों को अब केएमपी होते हुए चलाया जा रहा है। किराए में कटौती के साथ-साथ केएमपी वाले रूट पर भी स्टॉपेज बनाए गए हैं। बादली, राई, पानीपत न्यू बस स्टैंड, करनाल, कुरुक्षेत्र के पीपली, अंबाला कैंट, पंजाब के जीरकपुर से होते हुए बस चंडीगढ़ पहुंच रही है।
इस रूट से जाने में समय भी कम लगेगा और जाम से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा बीएस-4 इंजन होने की वजह से डिपो से तीन बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेज दिया गया है। रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि जब तक नई बीएस-6 इंजन की बसें नहीं आ जाती हैं, तब तक वॉल्वों बसों का यही रूट रहेगा। सभी चालक और परिचालक को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं।
GRAP लागू होने के बाद से चंडीगढ़ जाने वालीं बसों का रूट बदला गया है। अधिकतर वॉल्वो बसें बीएस-4 इंजन की हैं, जिसके कारण इन बसों को अब केएमपी होते हुए चलाया जा रहा है। किराए में कटौती के साथ-साथ केएमपी वाले रूट पर भी स्टॉपेज बनाए गए हैं। बादली, राई, पानीपत न्यू बस स्टैंड, करनाल, कुरुक्षेत्र के पीपली, अंबाला कैंट, पंजाब के जीरकपुर से होते हुए बस चंडीगढ़ पहुंच रही है।
इस रूट से जाने में समय भी कम लगेगा और जाम से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा बीएस-4 इंजन होने की वजह से डिपो से तीन बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेज दिया गया है। रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि जब तक नई बीएस-6 इंजन की बसें नहीं आ जाती हैं, तब तक वॉल्वों बसों का यही रूट रहेगा। सभी चालक और परिचालक को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं।