गोहाना : गांव कथूरा में खेतों में लगे सोलर पंप से केबल चोरी, मामला दर्ज
गांव कथूरा में खेतों में लगे सोलर पंप से केबल चोरी कर ली है। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। रोहताश ने बताया कि वह खेती करता है। उसने खेत में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाया हुआ है। सोलर पंप से लगभग 90 फीट लंबी केबल चोरी कर ली गई। उसने अपने स्तर पर भी केबल की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। केबल चोरी होने से उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।