फतेहाबाद : कैंसर पीड़िता ने केबीसी शो से जीते 12.50 लाख रुपए; लौटी टोहाना

  1. Home
  2. HARYANA

फतेहाबाद : कैंसर पीड़िता ने केबीसी शो से जीते 12.50 लाख रुपए; लौटी टोहाना

haryana


लगातार 24 साल से केबीसी में आने का प्रयास कर रही तथा कैंसर को हराने के लिए लड़ रही टोहाना के जैन गली की रहने वाली सेडेका परिवार से महिला सरिता सिंगला ने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 12.50 लाख रुपए जीते हैं। महिला अपने पति के साथ मुंबई से टोहाना आ चुकी है। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। उधर उनके पति शिवकुमार का कहना है कि रुपए जीतने से ज्यादा उनका केबीसी शो में जाकर अपने सपने को पूरे करने को लेकर खुशी है। वहीं दादी को इस मुकाम तक ले जाने में उनकी पोती का पूरी सहयोग है जो ग्रीन वेली स्कूल की छात्रा है। 
टोहाना निवासी शिव कुमार सिंगला की धर्मपत्नी सरिता सिंगला ने 12 नवंबर को हुए कौन बनेगा करोड़पति के शो में 12वें राउंड तक पहुंचकर 12.50 लाख रुपए की राशि जीती। 13वां राउंड 25 लाख रुपए के लिए था, लेकिन उन्होंने क्विट कर दिया। शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन को सरिता सिंगला ने बताया कि वे 1996 से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं।
कुछ वर्ष इलाज करवाकर वह ठीक हुईं, लेकिन 2020 में फिर कैंसर वापस आ गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अभी भी इससे जूझ रही हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इससे डरे नहीं बल्कि लड़ रही हैं, इससे अन्य कैंसर पीड़ित महिलाओं में भी धैर्य की भावना उत्पन्न होगी। उसका यह सपना उसकी पोती भूमि अग्रवाल की मदद से पूरा हो पाया है क्योंकि उसने रजिस्ट्रेशन और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करने ने मदद की है।
सरिता ने बताया कि वह वर्ष 2000 में केबीसी के शुरू होने के समय से ही इस शो में हिस्सा लेने के लिए लगातार प्रयासरत रहीं थी। 1996 में कैंसर का पता लगने के बाद से मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल से उनका इलाज चल रहा है। वे हर साल दो-तीन बार इलाज के लिए वहां जाते रहे हैं। उसने बताया कि इसी सिलसिले में मुंबई जाना होता था। उधर उन्होंने केबीसी के लिए जुलाई महीने में फोन लाइन खुलने पर ऑडिशन दिया तो वे सिलेक्ट हो गईं। जब उन्हें केबीसी से फोन आया तो पहले तो उन्होंने इसे फ्रॉड समझा, लेकिन बाद में पता चला कि फोन सही था।
इस पर वह 10 नवंबर को मुंबई चले गए। वहां 12 तारीख को शो का शूट हुआ, जिसमें उसने 12.50 लाख रुपए जीते। उन्होंने बताया कि इस शो का प्रसारण 27 नवंबर की रात को हुआ है। जिसका पता चलने पर पूरे टोहाना में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि उनकी मां 2014 में चंडीगढ़ में भी ऑडिशन दे चुकी हैं, इसके बाद 2022 में अमृतसर ऑडिशन में गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार अब जाकर उनका सपना साकार हुआ। रुपए से ज्यादा बड़ी खुशी उनके सपने पूरे होने की है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National