हरियाणा : पराली जलाने पर रोक लगाने में लापरवाही बरतने पर 21 अधिकारियो पर मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : पराली जलाने पर रोक लगाने में लापरवाही बरतने पर 21 अधिकारियो पर मामला दर्ज

haryana


हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को कम करने की दिशा में सरकार ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। साथ ही पराली जलाने वालों को रोकने में कोताही करने वाले अफसरों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे 21 अफसरों के खिलाफ सीएक्यूएम अधिनियम की धारा 14 के तहत शिकायत दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इसके तहत विभाग जांच में आरोप सही मिलने पर अफसर को निलंबित करने का प्रावधान है।
ये 21 अफसर कृषि विभाग से है। इनकी विभिन्न क्षेत्रों में पराली जलाने से रोकने में नोडल ऑफिसर और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी थी। हालांकि, विभाग द्वारा इन अफसरों के क्षेत्रों से पराली जलाने की आने वाली सूचना की जांच के बाद शिकायत दर्ज की कार्रवाई हुई है। इस मामले में विभागीय जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। सीएक्यूएम अधिनियम का उपयोग सरकार राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कर सकती है।
राज्य में पराली जलाने से रोकने के मामले में कोताही बरतने वाले कृषि विभाग के 24 अफसरों को एक साथ निलंबित किया गया था। अभी 26 अफसर निलंबित हो चुके है। जबकि 382 अफसरों को नोटिस जारी किए गए है। वहीं, पराली जलाने पर 682 किसानों की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रेड एंट्री हो चुकी है, जो अब दो सीजन तक अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच सकेंगे। इसके अलावा 373 चालान कर किसानों से कुल 9 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। राज्य में पुलिस ने 286 एफआईआर भी दर्ज की है। प्रदेश में दो दिन के बीच पराली जलाने के 16 नए मामले आए हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 887 हो गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National