गोहाना : गांव मातंड में किसान द्वारा खेत में पराली जलाने पर मामला दर्ज
गांव मातंड में किसान द्वारा अपने खेत में पराली के अवशेष जला दिए गए। सैटेलाइट से लोकेशन मिलने पर पंचायत विभाग के ग्राम सचिव विनोद मौके पर पहुंचे। किसान यशबीर के एक एकड़ में पराली के अवशेष जले मिले। इस पर पुलिस को शिकायत दी गई। बरोदा थाना में यशबीर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।