हरियाणा के 7 शहरों में लगेंगे चंडीगढ़ की तर्ज पर CCTV, देखिए शहरों की लिस्ट
हरियाणा में करीब 7 शहर चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए जाएंगे, जहां ये शहर सीसीटीवी युक्त होंगे। प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा ने प्रदेश के सात शहर हिसार, सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, रोहतक, पानीपत और यमुनानगर के अधिकारियों व इंजीनियरों की 20 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में बैठक बुलाई है।
इस मीटिंग में उन्हें चंडीगढ़ के आईसीसीसी सेंटर का कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) फाइनल कर इन शहरों में सीसीटीवी लगाने की आगामी कार्रवाई सिरे चढ़ाई जाएगी।
शहरी निकाय विभाग के एक्सईएन गौरव आनंद और कंसलटेंट कंपनी के सलाहकार राहुल के नेतृत्व में सभी शहरों के इंजीनियरों को प्रोजेक्ट की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ का माडल दिखाया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि चंडीगढ़ की टीम कमांड सेंटर से शहर की निगरानी कैसे करती है। इस प्रोजेक्ट के आने से हरियाणा के लोगों को काफी फायदा होगा। लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा।