CDLU Update: देवीलाल यूनिवर्सिटी के VC से हुई पूछताछ, गुमनाम चिट्ठी मामले में पूछे गए ये सवाल

  1. Home
  2. HARYANA

CDLU Update: देवीलाल यूनिवर्सिटी के VC से हुई पूछताछ, गुमनाम चिट्ठी मामले में पूछे गए ये सवाल

देवीलाल यूनिवर्सिटी के VC से हुई पूछताछ


 चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) में प्रोफेसर के खिलाफ गुमनाम पत्र में एसआइटी की टीम ने बुधवार को वीसी अजमेर सिंह मलिक से पूछताछ की। वहीं दूसरी टीम ने विभाग में जानकारी एकत्र की। एएसपी दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में टीम वीसी कार्यालय पहुंची।

एएसपी ने दोनों प्राध्यापकों के बारे में वीसी से की पूछताछ

एएसपी ने दोनों प्राध्यापकों के बारे में वीसी से पूछा कि क्या दोनों के खिलाफ पहले भी कभी कोई शिकायत आई है। यदि आई है तो आपने क्या कारवाई की। वीसी ने पहले कोई शिकायत न आने की बात कही।

इसके बाद एसआईटी ने पूछा कि किसी अन्य प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायतें पहले भी कभी आई है। यदि आई है तो इसमें क्या कारवाई की गई। वीसी ने बताया कि कुछ शिकायतें आई थी, जिसकी जांच सीडीएलयू की कमेटी ने की। वे झूठी मिली।

विश्वविद्यालय की अंदरूनी राजनीति और खींचतान से जुड़ा भी पूछा सवाल

एएसपी ने वीसी से विश्वविद्यालय की अंदरूनी राजनीति और खींचतान के बारे में भी जानकारी ली। वीसी से पूछा कि आपके सबसे निकट कौन व्यक्ति है और आपके विरोधी कौन है।

करीब डेढ़ घंटा वीसी कार्यालय में पूछताछ

वीसी के जानकारी देने के बाद इसकी भी लिस्ट एसआईटी ने तैयार की। वीसी द्वारा बताए गए कुछ संदिग्धों की जानकारी भी एसआईटी ने ली। टीम ने यह पूरी कारवाई लिखित में रिकॉर्ड की। करीब डेढ़ घंटा वीसी कार्यालय में पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National