श्री नायब सिंह सैनी होंगे सोनीपत हॉफ मैराथॉन के चीफ गेस्ट, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

  1. Home
  2. HARYANA

श्री नायब सिंह सैनी होंगे सोनीपत हॉफ मैराथॉन के चीफ गेस्ट, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

sonipat


उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत में आगामी 9 फरवरी को सोनीपत मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोनीपत हाफ मैराथॉन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उन्होंने गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला के सभी अधिकारियों की मीटिंग ली और दिशा निर्देश दिए।  


उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कॉलेजों तथा आरडबल्यूए, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में  इस मैराथन में भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर सोनीपत हॉफ मैराथॉन सोनीपत जिला के लोगों के लिए बड़ा इवेंट होगा। इसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद व पानीपत जिला में भी यह हाफ मैराथन आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह मैराथन पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर व 21 किलोमीटर की होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 60 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग और 80 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से मैराथन श्रेणी शामिल की जाए।


मीटिंग में उन्होंने रूट तय करने के लिए एसडीएम सोनीपत, पुलिस विभाग से एक एसीपी और हरियाणा खेल विश्विद्यालय से एक प्रतिनिधि को शामिल करने के निर्देश दिए दिए। उन्होंने कहा कि मैराथन को लेकर सभी अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा। मीटिंग में नगर निगम आयुक्त पंकज राव, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी मनबीर सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि क्षोत्रिया, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगर निगम के सयुंक्त आयुक्त डा. नरेश, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, हरियाणा खेल विश्विद्यालय के डीन प्रो. योगेश ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National