उपायुक्त ने गीता पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, हवन यज्ञ में डाली पूर्ण आहूति
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का प्रदर्शनी के उद्ïघाटन के साथ शुभारंभ किया तथा हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गीता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, महामहीम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आदि का संदेश भी प्रदर्शित किया गया है।
धीरेंद्र खडग़टा ने जिओ गीता स्टॉल में पहुंचकर गीता आरती की। उन्होंने इसके उपरांत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी रितू पंघाल, जिओ गीता के प्रतिनिधि विपिन गोयल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गीता महोत्सव के दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव को जिला प्रशासन द्वारा मेला का स्वरूप दिया गया है ताकि नागरिक परिवार सहित पहुंचकर गीता के संदेश से जागरूक हो सके। इसके अलावा ग्रामीण प्रवेश को भी गीता जयंती में प्रदर्शित किया गया है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ अभियान के पट पर हस्ताक्षर किए। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने भी बाल विवाह के विरुद्घ शपथ पट पर हस्ताक्षर किए।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जा रहा है। जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे जागरूक किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा 89 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने उपायुक्त का मुख्यद्वार पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह ने भी उपायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट किया। महोत्सव में प्रश्नोतरी भी रखी गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
गीता महोत्सव में मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ :-
गीता महोत्सव के प्रथम दिन हवन यज्ञ किया गया, जिसमें महामंडलेश्वर कपिल पुरी, कर्णपुरी, राघवेंद्र जी, सुखाशाह, राजेश जैन, जगबीर आर्य, दया आर्य, विपिन गोयल, सीमा बहन, अमित नागपाल आदि ने आहुति डाली। गीता जयंती महोत्सव के तीनों दिन प्रात: हवन यज्ञ होगा। दूसरी दिन 10 दिसंबर को जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रात:कालीन सत्र में मुख्यातिथि होंगी तथा सांयकालीन सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। विभिन्न विद्यालयों तथा सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा गीता के सार पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। गीता के सार पर सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से गीतामय हुआ पुलिस लाइन मैदान :-
गीता महोत्सव के प्रथम दिन 17 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हरियाणवीं सांस्कृतिक, रहन-सहन, वेशभूषा तथा गीता के ज्ञान पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी। पतंजलि के साधकों ने विभिन्न योगासनों का सामूहिक भव्य प्रदर्शन किया। इन विद्यालयों में विद्याश्री की गणेश वंदना, पंजाबी नृत्य व हरियाणवीं नृत्य, मॉडल स्कूल का ऑर्केस्ट्रा, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल का नृत्य व महाभारत पर आधारित थीम डांस, महेंद्र स्कूल का समूह गीत व गीता भजन, पठानिया स्कूल का महाभारत थीम व छात्र कपिल द्वारा भरतनाट्यम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, शिक्षा भारती के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला, बीआर अंबेडकर के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा भी भजन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा इस्कॉन, आर्ट ऑफ लिविंग तथा मथुरा मंडली द्वारा बृज होली इत्यादि की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। पंकज की मथुरा मंडली ने श्रीकृष्ण व राधा का रूप धरकर मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। दर्शकों को बृज की होली के रंग में रंगते हुए इन कलाकारों ने फूलों की होली खेली तथा दर्शकों पर पंखुड़ियों की वर्षा की। इसके उपरांत आर्ट ऑफ लिविंग टीम ने सुप्रसिद्ध गायक अक्षत जोशी के नेतृत्व में प्रभु भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी तथा दर्शकों को ध्यान लगाने की सरल विधि बताई। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को शब्दकोश व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित :-
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, डीपीसी रेनू खत्री, महामंडलेश्वर कपिल पुरी, कर्णपुरी, राघवेंद्र जी, सुखा शाह, खंड शिक्षा अधिकारी रितू पंघाल, जिओ गीता के प्रतिनिधि विपिन गोयल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह, राजेश जैन, जगबीर आर्य, दया आर्य, विपिन गोयल, सीमा बहन, अमित नागपाल सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व स्कूली विद्यार्थी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।