Crime in the City: महज ढाई मिनट में बदमाशों ने लूटी ज्वेलरी की दुकान, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

  1. Home
  2. HARYANA

Crime in the City: महज ढाई मिनट में बदमाशों ने लूटी ज्वेलरी की दुकान, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Crime in the City: महज ढाई मिनट में बदमाशों ने लूटी ज्वेलरी की दुकान, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


 

Crime in the City:हरियाणा के बहादुरगढ़ में पिस्टल और चाकू की नोक पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने एमएस ज्वेलर्स में लूटपाट की। बदमाशों ने ज्वेलर को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। एक बदमाश ने ज्वेलर की कनपटी पर चाकू लगाए रखा। दूसरे ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ वार किए। तीसरे बदमाश के हाथ में पिस्टल थी। तीनों वहां से कैश बैग में भरकर फरार हो गए।

इस पूरी वारदात को 2.40 मिनट में अंजाम दिया गया। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। ज्वेलर ने घायल हालत में लुटेरों का पीछा करने की कोशिश भी की। अब ज्वेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहादुरगढ़ के किला मोहल्ला में यह ज्वेलरी शोरूम पश्चिम बंगाल निवासी शेख जमालुद्दीन उर्फ लाला का है। जिसने घर के पास ही यह शोरूम खोला हुआ है।

CCTV फुटेज में लुटेरों के आने से भागने तक की वारदात घटना सोमवार शाम 4 बजकर 35 मिनट की है। ज्वेलर अंदर बैठा हुआ था। साथ में उसकी पत्नी बैठी थी। दोनों सामने बैठे एक ग्राहक को गहने दिखा रहे थे। तभी एक बाइक उनके शोरूम के आगे आकर रुकी।

बाइक से 3 नकाबपोश उतरे। तीनों सीधे ज्वेलरी की शोरूम में दाखिल हुए। पहले बदमाश ने कंधे पर बैग और हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई थी। अंदर घुसते ही 2 बदमाशों ने भी चाकू निकाल लिया। एक बदमाश ने ग्राहक की गर्दन पर चाकू रख चुपचाप बैठने को कहा। इसके बाद एक बदमाश ने सामने रखे सोने-चांदी के गहने बैग में डालने शुरू कर दिए। तीसरे बदमाश ने शेख की पत्नी की गर्दन पर चाकू लगा दिया।

लूट होते देख शेख जमालुद्दीन ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बैग भरने के बाद पहले एक लुटेरा बाइक स्टार्ट करने भागा। उसके तैयार होते ही बाकी 2 भी शोरूम से निकलकर बाहर भागे और 2.40 मिनट के भीतर लुटेरे 4 लाख के गहने लूटकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

बदमाश जैसे ही शोरूम से निकलकर बाहर भागे तो शेख भी उनके पीछे दौड़ा, लेकिन घायल होने के कारण कुछ दूरी पर ही गिर गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे लहूलुहान अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

DSP बोले- आरोपियों की तलाश जारी
DSP धर्मवीर सिंह ने कहा कि किला मोहल्ला में एक ज्वेलरी शोरूम पर वारदात हुई है। शोरूम संचालक को भी घायल किया गया है। CCTV में 3 नकाबपोश नजर आए हैं। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National