रोहतक : सरपंच की हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार; 10 हजार का था इनाम
रोहतक पुलिस ने वर्ष 2015 मे गांव भराण के सरंपच कप्तान उर्फ कप्पे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
एवीटी स्टाफ प्रभारी एसआई पंकज कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 2015 को गांव भराण के संरपच कप्तान उर्फ कप्पे की मदीना गर्ल स्कूल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद महम थाने में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। मामले में आरोपी गांव भराण निवासी अमित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया। जिसे अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। इस मामले में रोहतक अदालत ने आरोपी को 7 अप्रैल 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी ने सजा के खिलाफ उच्च न्यायलय चंडीगढ़ में याचिका दायर की। आरोपी हाईकोर्ट द्वारा मंजूर होने पर 20 मार्च 2020 को पैरोल पर जेल से बाहर आया।
आरोपी को 2 जून 2020 को वापस जेल जाना था, लेकिन आरोपी फरार हो गया। 19 जून 2020 को आरोपी ने गांव भाली में अपने साथियों के साथ मिलकर ईश्वर नामक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को थाना बहुअकबरपुर में दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को रोहतक अदालत से 21 जून 2022 को जमानत मिल गई। आरोपी ने जनवरी 2023 में गांव में लड़ाई झगड़े करने की वारदात अंजाम दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना महम मे केस दर्ज हैं। जिसमें आरोपी फरार चल रहा है।
कप्तान उर्फ कप्पे की हत्या के मामले में आरोपी की हाईकोर्ट चंडीगढ़ से सजा की अपील खारिज होने के बाद अमित फरार हो गया। हाईकोर्ट द्वारा आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। मुख्य सिपाही नरेन्द्र के नेतृत्व मे एवीटी स्टाफ की टीम ने आरोपी गांव भराण निवासी अमित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया है।