वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया गांव चौलका में आयोजित कानूनी व साईबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शुक्रवार को गांव चौलका व पीपली मेें कानूनी व साईबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर तथा सुरक्षित बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। हरियाणा राज्य महिला आयोग महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसलिए महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों व योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। आमजन व महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होना चाहिए और मोबाइल, ई-मेल आदि की व्यक्तिगत जानकारी अनजान आदमी से साझा नहीं करनी चाहिए। ई-मेल आदि का समय-समय पर पासवर्ड भी बदलता रहना चाहिए।
उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनी सहायता, साइबर क्राइम आदि बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। कोई भी प्रभावित महिला अपनी पहचान छुपा कर न्याय के लिए शिकायत कर सकती है। प्रत्येक जरूरतमंद महिला को कानूनी प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है और महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे सभी सहायता दी जाती है। इसके जिला में वन स्टाप सेंटर व महिला थानों की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम है जिसमें कुछ अपराधी आपके फोन और इंटरनेट में कुछ अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके साइबर क्राइम को अंजाम देते है। साइबर क्राइम के अन्तर्गत अपराधी आपके फोन या लैपटॉप के सॉफ्टवेयर से अपने सॉफ्टवेयर को जोड़ देते है और उसके बाद आपके बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी, बैंक आदि महत्वपूर्ण व संवेदनशील जानकारी चुरा कर कोई भी ऑनलाईन फ्रॉड आदि अपराध को अंजाम देते है। साइबर क्राइम के तहत अपराधी आपकी निजी पहचान तक चुरा लेते है और इसे अपराध के तहत छोटे बच्चों को भी गलत मार्गदर्शन प्रदान करते है। यदि किसी के साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तो घबराएं नहीं तुरंत राष्ट्रीय साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
वाईस चेयरपर्सन ने कहा कि साइबर क्राइम की तत्काल रिपोर्टिंग कर साईबरक्राइमडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है। यदि आपने सावधानियां नही बरती तो आपके बैंक खाता खाली हो सकता है और आपका मोबाइल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्टसएप आदि भी हैक हो सकते है और आपके मोबाइल, लैपटॉप, ई-मेल इत्यादि से महत्वपूर्ण दस्तावेज व फोटो चोरी हो सकते है। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरन्त 1930 या 112 पर कॉल करें या पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए। अगर आपसे किसी ने आपके मोबाइल में कोई एप डाउनलोड करवाई है तो तुरन्त बैंक को कॉल करके अपने खाता व एटीएम, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाईन लेन व देन को बंद करवाएं।