गोहाना की बेटी कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगा, बनाएगी रिकॉर्ड; 121 दिन में 4 हजार किमी करेगी तय
हरियाणा में गोहाना उपमंडल के गांव रूखी की रहने वाली 14 साल की सानिया जम्मू-कश्मीर के लाल चौक से लेकर कन्याकुमारी तक दौड़ कर रिकॉर्ड बनाने जा रही है। यह 4 हजार किलोमीटर का सफर दौड़ कर केवल 121 दिन में तय करेंगी। इसके लिए गांव से अपने माता-पिता के साथ जम्मू और कश्मीर के लाल चौक के लिए रवाना हो गई हैं।
सानिया 12 दिसंबर से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए रेस लगाएगी जो अपने आप एक रिकॉर्ड होगा उसके इस जज्बे को देखते हुए बरोदा के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल भी गांव में पहुंचे और सोनिया को इसके लिए शुभकामनाएं दी। सानिया के माता-पिता ने भी अपनी लाडली बेटी के इस कारनामे को लेकर खुशी जताई है। 14 साल की सानिया बहुत ही गरीब परिवार से आती है। सानिया अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। सानिया के पिता सुरेश पांचाल एक वैल्डिंग मिस्त्री हैं और मां ऊषा गृहिणी हैं।
सानिया के कोच ने कहा कि सानिया की रेस उन खिलाड़ियों को समर्पित है जो खिलाड़ी खासकर लड़कियां बीच में गेम को छोड़ देती हैं, सानिया इस रेस के माध्यम से संदेश देना चाहती है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों लेकिन होंसला नहीं हारना चाहिए।
सानिया के पिता ने बताया कि सानिया जब 11 साल की थी तो उछलकूद ज्यादा करती थी। पहचान वालों ने उसे खेल में जाने को कहा लेकिन सभी खेल महंगे होने के कारण उसे नहीं भेज सके। बच्चे के हौंसले को देखते हुए वे सानिया को खेतों में दौड़ करवाने लग गए। फिर एक दिन राजस्थान के रॉयल सैनिक स्कूल में खिलाड़ियों की स्कॉलरशिप का पता चला तो वे अपनी बेटी को लेकर राजस्थान के रॉयल सैनिक स्कूल पहुंचे। वहां पर 400 मी. की दौड़ जीत गई। जहां स्कॉलरशिप जीतकर वहीं प्रेक्टिस करने लगी। वहीं राजस्थान में स्टेट लेवल पर जूनियर प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर भी जीते।