रोहतक : कलानौर में रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव; गले में लिपटा मिला दुपट्टा

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : कलानौर में रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव; गले में लिपटा मिला दुपट्टा

rohtak


रोहतक के कलानौर से मोखरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जबकि गले में दुपट्टा लिपटा मिला। शव रेलवे ट्रैक के पास नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। मामले की सूचना मिलने पर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। जिसका शव शनिवार को कलानौर से मोखरा रोड पर रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्रदीप का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था, जबकि शव के पास कपड़े पड़े मिले। प्रदीप के गले में दुपट्टा भी लिपटा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क में है, ताकि जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
 कलानौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मोखरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। हत्या के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National