सोनीपत में बिजली रीडर पर जानलेवा हमला, लोहे की राढ़ से की पिटाई

हरियाणा के सोनीपत में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर-27 क्षेत्र में एक बिजली मीटर रीडर पर लोहे की रॉड और लाठियों से जानलेवा हमला किया गया। हमला इतना था की रीडर को गंभीर चोटे आई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हसनपुर गांव के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह एनएचसीएल कंपनी में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत है। 7 अप्रैल को सुबह वह खन्ना कॉलोनी की गली नंबर 3 में बिजली मीटरों की रीडिंग ले रहा था। इसी दौरान उसी के गांव का साहिल अपने तीन साथियों के साथ सफेद रंग की गाड़ी में आया।
आरोप है कि साहिल ने लोहे की रॉड से और उसके साथियों ने लाठियों से राहुल के दोनों हाथों, पैरों और सिर पर वार किए। पीड़ित का आरोप है कि साहिल की जेब में हथियार भी था, जिसका बट उसे दिखाई दिया। हमलावर पुरानी रंजिश के चलते उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।
जानकारी के मुताबिक राहुल करीबन 5 साल पहले 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर था तो उस दौरान गांव हसनपुर के ही कुछ युवकों के साथ आपसी लड़ाई हो गई थी। उसी की रंजिश को लेकर मारपीट की गई है।
पुलिस ने मामले में धारा 126(2), 110, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 97 दर्ज कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक दीपक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।